करंट टॉपिक्स

अरुणाचल में सेवा भारती युवाओं को कर रही प्रशिक्षित

Spread the love

DSCN0599[2](1)इटानगर. सेवा भारती अरुणाचल प्रदेश ने प्रदेश के युवाओं के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके तहत युवाओं को अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदेश के छह स्थानों पर पुणे की जन प्रबोधिनी संस्था के सहयोग से शुरू किया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में सौ से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं. प्रशिक्षण कार्यक्रम वर्ष 2012 से शुरू किया गया था. जिसका उद्देश्य अरुणाचली समाज को प्रशासन का हिस्सा बनने का अवसर प्रदान करना रहा, जिससे वह आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ व प्रभावी तंत्र प्रदान कर सकें.

युवा आईएएस अधिकारी डॉ जोरम बेदा ने सेवा भारती के प्रयास की सराहना की, तथा युवाओं से अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया. कहा कि अवसर युवाओं के लिये काफी मददगार साबित होगा. प्रशासनिक सेवाओं में आकर धरातल पर स्थिति को बदला जा सकता है, नौकरी में युवाओं के पास अवसर रहता है. पीएचई के मुख्य अभियंता तेगोंग केतन ने नाहरलगन में कार्यशाला का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि युवा आत्म संतोष की खोज करें, प्रशासनिक सेवा में आकर धरातल पर स्थितियों को बदलकर आत्म संतुष्टि प्राप्त की जा सकती है. उन्होंने युवाओं से प्रशिक्षण कार्यक्रम में काफी संख्या में भाग लेने का आग्रह किया. सचिव तामची कामे ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम बोमडिला, इटानगर, नाहरलगन, पासीघाट, तेजू, खोनसा में भी चल रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *