करंट टॉपिक्स

एक लाख लोग देंगे सामाजिक सद्भावना का संदेश – महंत मुनिराज महाराज जी

Spread the love

5(1)फरीदाबाद, हरियाणा (विसंकें). पिछले दिनों हरियाणा में उपद्रव के कारण पैदा हुए नफरत के माहौल के कारण खराब हुए सामाजिक सद्भाव को पटरी पर लाने के लिए सामाजिक समरसता मंच प्रत्येक गांव-बस्ती में सद्भावना यज्ञ व सम्मेलनों का आयोजन करेगा. साथ ही तीन अप्रैल को रोहतक स्थित अनाज मंडी में प्रांतस्तरीय सामाजिक सद्भावना सम्मेलन होगा. जिसमें संतों की अगुवाई में करीब एक लाख लोग सामाजिक सद्भावना का संदेश देंगे. सम्मेलन में फरीदाबाद जिले से दस हजार लोग शिरकत करेंगे.

यह जानकारी सामाजिक समरसता मंच के जिला अध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत) समर सिंह, संयोजक श्रीराम अग्रवाल और महंत मुनिराज महाराज ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि हरियाणा हमेशा से ही आपसी भाईचारे और सहयोग के लिए जाना जाता रहा है. लेकिन पिछले कुछ समय से समाज में विघटनकारी शक्तियां उभर कर सामने आई हैं. जिससे प्रदेश का वातावरण बिगड़ा हुआ है. प्रदेश में आपसी भाईचारा और सामाजिक ताना-बाना भी प्रभावित हुआ है. सामाजिक सरसता मंच जाति प्रथा व वर्ग भेद के खिलाफ है. देश व प्रदेश का विकास सद्भाव, प्रेम व विश्वास से हो सकता है. इसलिए मंच ने प्रदेश में भाईचारे को मजबूत करने के लिए म्हारा हरियाणा-सबका हरियाणा के संकल्प के साथ तीन अप्रैल को सामाजिक सद्भावना सम्मेलन करने का निर्णय लिया है. सम्मेलन से पूर्व गांव-गांव में सामाजिक समरसता यज्ञ आयोजित किए जा रहे है. जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोग एकजुट होकर हवन-यज्ञों में आहुतियां देकर आपसी भाईचारे को बनाए रखने का संकल्प ले रहे है. इस मौके पर महंत मुनिराज ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने हरियाणा रूपी समाज को तोड़ने का काम किया है. संतों ने समाज में आई खटास को दूर करने का बीड़ा उठाया है. यदि किसी के मन में नफरत की दीवार है तो उसे गिरा दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *