करंट टॉपिक्स

स्वयंसेवकों ने नये गणवेश में किया पथ संचलन का पूर्वाभ्यास

Spread the love

देहरादून (विसंकें). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देहरादून महानगर के कार्यकर्ताओं ने रविवार को एमकेपी इंटर कॉलेज में विजयादशमी पर निकाले जाने वाले पथ संचलन का पूर्वाभ्यास किया. स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त सह व्यवस्था प्रमुख नीरज मित्तल ने कहा कि विजयादशमी उत्साह और उत्सव का पर्व है. उन्होंने सेना को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह से सेना ने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है, यह एक साहसिक निर्णय है. विजयादशमी का पर्व लंबे समय से देश में धूमधाम से मनाया जाता है, यह पर्व अन्याय पर विजय का प्रतीक माना जाता है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इसे अपने स्थापना दिवस के रूप में भी मनाता है.

उन्होंने कहा कि संघ समय-समय पर अपने गणवेश में परिवर्तन करता रहा है. गणवेश हमारी केवल पहचान नहीं है. बल्कि यह हमें अनुशासन में रहने को प्रेरित करता है. सभी स्वयंसेवकों को इस विजयदशमी के अवसर पर अपना गणवेश पूर्ण कर लेने का आग्रह किया. संघ का नया गणवेश  विजयादशमी से पूर्ण रूप से लागू हो जायेगा. रविवार को सुबह एमकेपी इंटर कॉलेज में स्वयंसेवक पहुंचना प्रारंभ हो गए थे. सुबह 7.30 बजे से शुरू हुए पूर्वाभ्यास में स्वयंसेवकों ने खूब पसीना बहाया. 02 घंटे तक चले अभ्यास कार्यक्रम में महानगर से लगभग 400 स्वयंसेवक शामिल हुये. इस दौरान प्रान्त कार्यवाह लक्ष्मीप्रसाद जायसवाल जी, महानगर संघचालक गोपाल कृष्ण मित्तल जी, प्रान्त व्यवस्था प्रमुख सुरेन्द्र मित्तल जी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *