करंट टॉपिक्स

27 अक्तूबर /जन्मदिवस – महान इतिहासकार पंडित भगवद्दत्त

Spread the love

नई दिल्ली. पंडित भगवद्दत्त जी का जन्म 27 अक्तूबर, 1893 को अमृतसर (पंजाब) में कुंदनलाल जी तथा0 हरदेवी जी के घर में हुआ था. आर्य समाजी परिवार होने के कारण भगवद्दत्त जी का संस्कृत से बहुत प्रेम था. अतः कक्षा 12 तक विज्ञान के छात्र रहने के बाद उन्होंने वर्ष 1915 में डीएवी कॉलेज लाहौर से संस्कृत एवं दर्शन शास्त्र में बीए की डिग्री हासिल की. उन्हीं दिनों उनका संपर्क स्वामी लक्ष्मणानंद जी से हुआ, जिन्होंने ऋषि दयानंद से योग-विधि सीखी थी. उनकी ‘ध्यान योग’ नामक पुस्तक भी उन दिनों बहुत प्रसिद्ध थी. स्वामी जी ने भगवद्दत्त जी को भी वह योग-विधि सिखाई. इससे उन्हें उत्तम स्वास्थ्य तथा एकाग्रता का असीम लाभ जीवन भर मिलता रहा.

बीए करने के बाद भगवद्दत्त जी की इच्छा वेदों के अध्ययन की थी. अतः वे लाहौर के डीएवी कॉलेज के अनुसंधान विभाग में काम करने लगे. उनकी लगन देखकर विद्यालय के प्रबंधकों ने छह वर्ष बाद उन्हें वहीं विभागाध्यक्ष बना दिया. अगले 13 वर्ष में उन्होंने लगभग 7,000 हस्तलिखित ग्रंथों का संग्रह तथा अध्ययन कर उनमें से कई उपयोगी ग्रंथों का सम्पादन व पुनर्प्रकाशन भी किया, पर किसी सैद्धांतिक कारण से उनका तालमेल अनुसंधान विभाग में कार्यरत पंडित विश्वबन्धु से नहीं हो सका. अतः भगवद्दत्त जी डीएवी कॉलेज की सेवा से मुक्त होकर स्वतन्त्र रूप से अध्ययन में लग गये. अध्ययन, अनुसंधान और लेखन के साथ ही वे आर्य समाज में सक्रिय रहते थे. आर्य समाज के उच्च संस्था ‘परोपकारिणी सभा’ के वे निर्वाचित सदस्य थे. वे उसकी ‘विद्वत् समिति’ के भी सदस्य थे. उनकी ख्याति एक श्रेष्ठ विद्वान व वक्ता की थी. आर्य समाज के कार्यक्रमों में वे देश भर में प्रवास भी करते थे. इसी कारण वे पंडित भगवद्दत्त के नाम से प्रसिद्ध हुए.

नारी शिक्षा के समर्थक भगवद्दत्त जी ने अपनी पत्नी सत्यवती को पढ़ने के लिए प्रेरित किया और वह शास्त्री परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली पंजाब की प्रथम महिला बनीं. उनके पुत्र सत्यश्रवा भी संस्कृत विद्वान हैं, उन्होंने अपने पिताजी के अनेक ग्रंथों का अंग्रेजी में अनुवाद कर प्रकाशित किया है. देश विभाजन के बाद दिल्ली आते समय दुर्भाग्यवश वे अपने विशाल ग्रंथ संग्रह का कुछ ही भाग साथ ला सके. दिल्ली में भी वे सामाजिक जीवन में सक्रिय रहे. अनेक भारतीय तथा विदेशी विद्वानों ने उनकी खोज व विद्वत्ता को सराहा है. उनका परस्पर पत्र-व्यवहार भी चलता था, पर उन्हें इस बात का दुख था कि कई विद्वानों ने अपनी पुस्तकों में बिना नामोल्लेख उन निष्कर्षों को लिखा है, जिनकी खोज भगवद्दत्त जी ने की थी. पंडित राहुल सांकृत्यायन ने लाहौर में उनके साथ रहकर अनेक वर्ष अनुसंधान कार्य किया था. उन्होंने स्वीकार किया है कि ऐतिहासिक अनुसंधान की प्रेरणा उन्हें भगवद्दत्त जी से ही मिली.

भगवद्दत्त जी एक पंजाबी व्यापारी की तरह ढीला पाजामा, कमीज, सफेद पगड़ी, कानों में स्वर्ण कुंडल आदि पहनते थे. पर जब वे संस्कृत में तर्कपूर्ण ढंग से धारा प्रवाह बोलना आरम्भ करते थे, तो सब उनकी विद्वत्ता का लोहा मान जाते थे. 22 नवम्बर, 1968 को दिल्ली में ही उनका देहांत हुआ.

उनकी प्रमुख पुस्तकें इस प्रकार हैं – वैदिक वांगमय का इतिहास (तीन भाग), भारतवर्ष का वृहद इतिहास (दो भाग), ऋग्वेद पर व्याख्यान, ऋग्मंत्र व्याख्या,  निरुक्त भाषा भाष्य, अथर्ववेदीय पंचपरलिका, वाल्मीकीय रामायण के बालकांड, अयोध्याकांड तथा अरण्यकांड के कश्मीरी (पश्चिमोत्तर) संस्करण का सम्पादन, भारतीय संस्कृति का इतिहास, भाषा का इतिहास, स्वामी दयानंद के पत्र व विज्ञापन, वेद विद्या निदर्शन, Extraordinary Scientific Knowledge in Vedic works, Western Indologists-A study in motives, Story of creation. रामलाल कपूर ट्रस्ट, बहालगढ़ (सोनीपत, हरियाणा) ने इन्हें प्रकाशित किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *