करंट टॉपिक्स

बद्री भगत मंदिर के श्रद्धालु मंदिर निर्माण के लिए कर रहे सहयोग

Spread the love

नई दिल्ली. दिल्ली में मंदिरों में आने वाले श्रद्धालु भी अयोध्या में बनने वाले भगवान राम के भव्य मंदिर के लिए समर्पण राशि अर्पित कर रहे हैं. ऐसी ही एक प्रेरक पहल दिल्ली के प्रसिद्ध बद्री भगत मंदिर के सेवादारों द्वारा की गई है. यहां मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर निर्माण के लिए समर्पित की गई 10 लाख रुपये की समर्पण निधि अभियान में जुटे कार्यकर्ताओं को सौंप दी. आज मंदिर के सचिव कुलभूषण आहुजा ने निधि समर्पण अभियान के प्रान्त सह प्रमुख नंदकिशोर शर्मा जी और कार्यालय प्रमुख सुनील रस्तोगी को निधि भेंट की. उल्लेखनीय है कि मंदिर में हर मंगलवार और रविवार को सेवादारों द्वारा मंदिर में समर्पण का स्टॉल लगाया जाता है. जहां मंदिर में आने वाले भक्त अपनी स्वेच्छानुसार मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पित कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि प्रतिदिन औसतन तीन लाख रु और लगभग तीन हजार परिवार मंदिर के माध्यम से निधि समर्पित कर रहे हैं. कुलभूषण आहुजा जी ने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में जिस प्रकार लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है, उससे समरसता की भावना मजबूत हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *