करंट टॉपिक्स

पत्रकारिता लोकतंत्र को मजबूत करने वाली हो – प्रफुल्ल केतकर

Spread the love

img_20161204_144457मेरठ (विसंकें). विश्व संवाद केन्द्र द्वारा आयोजित पत्रकारिता प्रशिक्षण वर्ग में साप्ताहिक आर्गनाइजर के सम्पादक प्रफुल्ल केतकर जी ने कहा कि ‘‘पत्रकारिता लोकतंत्र को मजबूत करने वाली होनी चहिये, इसलिये राष्ट्र भाव का जन जागरण ही पत्रकारिता का उद्देश्य है. आज पत्रकारिता के क्षेत्र में चुनौतियां बहुत हैं, लेकिन उससे अधिक अवसर भी हैं. वे दो दिन तक चले पत्रकारिता प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे.

वर्ग में पत्रकारिता के छात्रों के अतिरिक्त पत्रकारिता में रुचि रखने वाले अनेक लोगों ने भाग लिया. वर्ग में ‘‘पत्रकारिता की गौरवशाली परम्परा’’, राष्ट्रवाद का अधिष्ठान – विश्व संवाद केन्द्र, ग्रामीण पत्रकारिता, खोजी पत्रकारिता, दूरदर्शन पत्रकारिता, समाचार लेखन, नागरिक पत्रकारिता एवं नवोदित पत्रकारों के समक्ष चुनौतियां विषय पर विद्वानों ने विचार रखे. वक्ताओं में चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, आईआईएमटी विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभागाध्यक्ष नरेन्द्र मिश्रा, राष्ट्रदेव पत्रिका के सम्पादक अजय मित्तल, वरिष्ठ पत्रकार संतोष शुक्ल, लोकसभा टीवी के एंकर रामवीर श्रेष्ठ, डॉ. प्रशान्त कुमार, विशाल शर्मा एवं सुरेन्द्र अधाना रहे. कार्यक्रम के समापन पर चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय के उपकुलपति नरेन्द्र तनेजा, रुद्रा ग्रुप के चेयरमैन सोमेन्द्र तोमर एवं विश्व संवाद केन्द्र अध्यक्ष आनन्द प्रकाश अग्रवाल द्वारा सभी शिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये.

img_20161204_155234 img_20161204_160058

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *