करंट टॉपिक्स

अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक भुवनेश्वर

Spread the love
File Photo

भुवनेश्वर (विसंकें). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक भुवनेश्वर के SOA Campus-2 में आयोजित की जा रही है. तीन दिवसीय बैठक 16 अक्तूबर से 18 अक्तूबर 2019 तक चलेगी. संघ की इस वार्षिक बैठक में सभी महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन करने वाले पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.

बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी, सरकार्यवाह सुरेश (भय्याजी) जोशी के साथ अखिल भारतीय, क्षेत्र एवं प्रांत अधिकारी उपस्थित रहेंगे और महत्वपूर्ण चर्चाओं में भाग लेंगे. देशभर से करीब 400 प्रतिनिधि इस बैठक में उपस्थित रहेंगे. मार्च के महीने में संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में वार्षिक योजना प्रस्तुत की जाती है. यह बैठक 6 महीने बाद होने वाली समीक्षा बैठक है. बैठक में संगठन की गतिविधियों, जैसे कार्य विस्तार, कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण और अनुभवों की चर्चा होगी.

अरुण कुमार

अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *