ऋषिकेश (विसंके उत्तराखंड). परमार्थ निकेतन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का चार दिवसीय पूर्णकालिक कार्यकर्ता वर्ग का शुभारंभ हो गया है. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहसरकार्यवाह श्री सुरेश सोनी ने परिषद के कार्यकर्ताओं को देश काल व परिस्थितियों के अनुरूप संगठन को सुदृढ़ बनाने का परामर्श दिया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता देश की प्रगति में भागीदार बनें इसके लिये रणनीति तैयार करने की आवश्यकता है. परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेश ठाकुर ने बताया कि संगठन की मजबूती और भावी कार्यक्रमों के लिये कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है.