देहरादून (विश्व संवाद केन्द्र उत्तराखंड). वर्ष 2013 की जलप्रलय के बाद से ही उत्तराखंड के चार धामों की यात्रा पर संकट खड़ा हो गया था लेकिन आगामी वर्ष में बदरीनाथ यात्रा बेहतर चलने के संकेत मिलने लगे हैं. श्री बदरीनाथ धाम में दर्शन हेतु तीर्थयात्रियों ने अभी से होटल और लॉज बुक करने आरम्भ कर दिये हैं. अभी तक श्री बदरीनाथ धाम के होटल, लॉज व्यवसायियों को लगभग दस हजार तीर्थयात्रियों के ठहरने और भोजन व्यवस्था की बुकिंग मिल गई है. श्री बदरीनाथ धाम के मई माह में कपाट खुलने के तुरंत बाद दो श्रीमद्देवी भागवत और यज्ञ भी प्रस्तावित हैं. बदरीनाथ में होटल व्यवसायी डा. जमुना प्रसाद रैवानी का कहना है कि आगामी वर्ष की तीर्थयात्रा के लिए दिल्ली के लगभग तीन हजार तीर्थयात्रियों उन्हें की बुकिंग मिली हैं. इस वर्ष कुछ तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा पर आए थे, जिन्होंने भगवान् बदरीनाथ के दर्शनों हेतु अगले वर्ष के लिए भी होटल में अग्रिम बुकिंग की है.