रांची स्थित सिकिदरी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्राथमिक शिक्षा वर्ग में गुरुवार की रात अज्ञात लोगों ने पेट्रोल बम से हमला किया. इसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है. पेट्रोल बम से मुख्य द्वार पर लगे प्राथमिक वर्ग के बैनर को जलाने का प्रयास किया गया. हमले के बाद पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर दिए हैं, अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है. डीएसपी चंद्रशेखर आजाद मामले की निगरानी कर रहे हैं. मामले की छानबीन की जा रही है. क्षेत्र में पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी गई है. घटना को लेकर सिकिदिरी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
ओरमांझी प्रखंड के सांडी गांव स्थित मोतीराज देवी बीएड कॉलेज में प्राथमिक शिक्षा वर्ग चल रहा है. इसमें रांची जिला के विभिन्न प्रखंडों से 138 स्वयंसेवक प्रशिक्षण ले रहे हैं.
इधर, गुरुवार शाम में पांच युवक पैट्रोल बम लेकर आए व बैनर को निशाना लगाकर पेट्रोल बम फेंका गया. पर, बैनर जल नहीं पाया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, ओरमांझी इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो व सिकिदिरी थानेदार चंद्रशेखर चौधरी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने वर्ग स्थल की सुरक्षा बढ़ा दी है.