देहरादून. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कालेजों में चलने वाले सांध्यकालीन कक्षाओं के लिये सेवा निवृत्त शिक्षकों की नियुक्ति का विरोध धरना प्रदर्शन कर किया. अभाविप के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में नियुक्ति के आदेश व साक्षात्कार वापस लेने की मांग की.
अभाविप कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में एकत्र होकर सेवानिवृत्त शिक्षकों को साक्षात्कार के लिये बुलाने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन के साथ नारे बाजी भी करते हुये अभाविप ने कहा कि सेवा निवृत्त शिक्षकों को पुनरू सेवा में लेने का कोई औचित्य नहीं है. प्रदेश में बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार मौजूद हैं, परन्तु सरकार रोजगार उपलब्ध कराने के बजाय आंदोलन कर रहे बेरोजगार युवाओं पर लाठियां बरसा कर उनका मनोबल तोड़ रही हैं.