देहरादून (विसंके). विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक अशोक सिंघल ने 89 वां जन्मदिन टपकेश्वर महादेव मंदिर में मनाया. उन्होंने टपकेश्वर महादेव का रूद्राभिषेक और पूजा अर्चना की. 11 ब्राह्मणों ने रूद्रपाठ और श्री सिंघल के स्वास्थ्य लाभ के लिये शिव का पूजन किया.
इस अवसर पर टपकेश्वर मंदिर के महंत 108 मायागिरी महाराज व महंत कृष्ण गिरी महाराज से उन्होंने आशीर्वाद लिया. गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ के ब्रह्मलीन होने पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मंदिर के पुजारी भरत गिरि ने उन्हें टपकेश्वर महादेव का चित्र और रुद्राक्ष माला भेंट की. इस दौरन अशोक सिंघल ने गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.