आगरा. राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ब्रज प्रान्त के तत्वावधान में आगामी 1, 2, और 3 नवम्बर को आस्था सिटी रुनकता मथुरा रोड आगरा पर करीब लगभग पांच हजार डिग्री कालेज के विद्यार्थियों के युवा संकल्प शिविर-स्थल का भूमि पूजन 29 सितम्बर को प्रातः साढ़े नौ बजे आस्था सिटी में सम्पन्न होगा.
इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ अधिकारी, प्रचारक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित होंगे. हिन्दू संस्कृति में किसी भी शुभ कार्य का आरम्भ भगवत वन्दन से होता है. सौभाग्य से श्री आलोक जी (क्षेत्र प्रचारक प0 उत्तर प्रदेश) का सान्निध्य प्राप्त होगा.