इंदौर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से सामाजिक दायित्वों के निभाने की परंपरा का निर्वाहन कोरोना संकट के दौर में भी जारी है. इसी की बानगी तब देखने को मिली जब प्रयागराज के एक मुस्लिम परिवार ने इंदौर में लॉकडाउन से परेशान बेटी के लिए मांगी मदद.
स्वयंसेवकों ने मदद को लेकर तत्परता दिखाते हुए न केवल छात्रा तक आवश्यक वस्तुएं भिजवाई, बल्कि सुबह-शाम खाना भी पहुंचा रहे हैं. बेटी को लेकर चिंतित डॉक्टर मां ने परिचितों के जरिये संघ कार्यालय में संपर्क कर मदद मांगी थी.
दरअसल, प्रयागराज निवासी शिबा सिद्दीकी इंदौर के एक निजी कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई कर रही है. 24 मार्च को केन्द्र सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी. चिकित्सक नगर निवासी छात्रा शिबा ने बताया कि घर जाने के लिए मैंने आवेदन किया था, पर आवेदन निरस्त हो गया. यह बात मैंने अपनी मां डॉ. सलमा सिद्दकी को बताई. उन्हें मेरे खाने और रहने की चिंता होने लगी. मां के कुछ जान-पहचान वाले लोग इंदौर में रहते हैं. उन्होंने परिवार वालों को कुछ एनजीओ और स्थानीय संघ कार्यालय का नंबर दिया. संघ कार्यालय पर फोन से संपर्क हुआ. जिसके बाद चिंताएं भी दूर हो गई.