करंट टॉपिक्स

उत्तरप्रदेश – बच्चों के विवाद में मुस्लिम पक्ष ने दलितों की बस्ती में घरों में आग लगाई

Spread the love

जौनपुर. उत्तरप्रदेश जौनपुर जनपद में जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र भदेठी गांव में बच्चों के विवाद में मुस्लिम पक्ष के लोगों ने दलित बिरादरी के लोगों के घर में घुसकर मारपीट की और उनके घरों में आग लगा दी. घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री ने मुख्य आरोपी नूर आलम एवं जावेद सिद्दीकी सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एवं राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई के आदेश दिए हैं. जिन पीड़ितों के घरों को जलाया गया है. उनको मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर दिए जाएंगे.

थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र के भदेठी गावं में करीब तेरह वर्षीय बालक शाहबाज़ आम के बाग में आम तोड़ रहा था. बाग़ के निकट ही एक तालाब है, जहां पर दलित बिरादरी के कुछ बच्चे अपनी बकरियां चरा रहे थे. किसी बात को लेकर विवाद हो गया. शाहबाज़ ने अपने घर जाकर विवाद की सूचना दी. शाहबाज़ के घर वालों ने आकर दलित बस्ती में मारपीट की. मगर इस मारपीट में मुस्लिम पक्ष के चार युवक घायल हो गए. इसके बाद गांव के कुछ लोगों ने बीच – बचाव करके  दोनों पक्षों में समझौता करा दिया.

रात करीब साढ़े नौ बजे मुस्लिम पक्ष के लोगों ने लाठी – डंडों से लैस होकर दलित बस्ती में हमला कर दिया. इस हमले में रवि, अतुल, पवन, आदि कई लोग घायल हो गए. कच्चे मकानों को आग के हवाले कर दिया. वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया. आगजनी में बकरियां भी जलकर मर गईं.

घटना के बाद गावं में फ़ोर्स तैनात की गई है. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है. जौनपुर जनपद के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवारों की आर्थिक सहायता के साथ – साथ सुरक्षा के भी इंतजाम कराए गए हैं. जौनपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले में थाना प्रभारी की भूमिका की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

आईजी विजय सिंह मीना ने कहा कि जो भी लोग घटना में शामिल थे, सभी के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाएगी. 33 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.