देहरादून (विसंके). मुनस्यारी/धारचूला अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में हुये भारी हिमपात से ऊंची चोटियाँ बर्फ से लकदक हैं. कुछ समय पूर्व तक खाली इन चोटियों का सौंदर्य हिमपात के बाद निखर उठा है. पर्यटक चोटियों को देख गदगद हैं. पिछले दो दिनों में मुनस्यारी तहसील की पंचाचूली, राजरंभा, हंसालिंग, नंदाकोट आदि पहाड़ियों में खासा हिमपात हुआ है. कुछ समय पूर्व तक इनमें से अधिकांश चोटियों पर बर्फ नहीं होने से पहाड़ियां काली दिख रही थीं, अब इनमें खासी बर्फ जमा है. इससे चोटियों का सौंदर्य निखार गया है. गुरुवार को मुनस्यारी में मौसम साफ होने पर पर्यटकों ने खूबसूरत पहाड़ियों को निहारा. यहां पहुंचे बंगाली पर्यटक खासे गदगद हैं. पर्यटकों ने जमकर फोटोग्राफी की. धारचूला क्षेत्र की भी तमाम पहाड़ियों पर हिमपात हुआ है. मौसम साफ रहने से लोगों को ठंड से राहत मिली है. अलबत्ता जिले भर में ठंडी हवायें बह रही हैं, जिससे मौसम में ठंडक बनी हुई है.