देहरादून(विसंके). रूद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि ब्लाक की क्यूंजा घाटी के सेना बेडासारी (भणज) गांव से जिले के पहले सामुदायिक रेडियो स्टेशन से कार्यक्रमों का प्रसारण गत रविवार को शुरू कर दिया गया. रेडियो 90.8 एफएम पर शुरू होगा. रेडियो स्टेशन का शुभारंभ केदारनाथ की विधायक शैलारानी रावत ने किया. मंदाकिनी की आवाज और पीपुल्स पॉवर कलेक्टिव संस्था के संयुक्त प्रयासों से इस सामुदायिक रेडियो स्टेशन का शुभारंभ हुआ. रेडियो स्टेशन के पांच से 10 किमी तक की रेंज में श्रोता इसका लाभ उठा सकेंगे. पौड़ी, टिहरी और चमोली जिले के कुछ स्थानों मे भी इसके सिग्नल कैच कर रहे हैं. शैलारानी रावत ने कहा यह विकास के लिये एक अहम पहल है जिससे दूरस्थ क्षेत्रों में अपनी आवाज जन-जन तक पहुंचायी जा सकती है.