देहरादून (विसंके). उत्तराखंडवासियों के लिये शुभ समाचार है कि यहां चारों धामों को रेल मार्ग से जोड़े जाने की प्रधानमंत्री की घोषणा अब जल्द ही जमीन पर उतरती दिखाई देने लगी है. इस कार्य को पूरा करने के लिये रेलवे विकास निगम ने भूमि अधिग्रहण करने को दून, टिहरी व अन्य जिलों की तहसीलों और भूअध्याप्ति अधिकारियों से भूमि बैंक का ब्योरा लेने को कहा है. निगम के महाप्रबंधक भानु प्रताप जल्द ही प्रस्तावित चारधाम रेल मार्ग का सर्वे करेंगे.
ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल ट्रैक बनाने में रेलवे विकास निगम और इटली की कार्यदायी संस्था कार्य हेतु सक्रिय हो गई है. टीम ने बताया कि कर्णप्रयाग से पहले बदरीनाथ धाम को जोड़ा जायेगा. इसके बाद अन्य धामों के ट्रैक चिन्हांकन का काम शुरू होगा. टिहरी में शिवपुरी रेल स्टेशन के भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव बनकर चला गया है. 82 रेलवे स्टेशनों का प्रस्ताव तैयार है. वन भूमि हस्तांतरण और क्षतिपूर्ति पौधाकरण का प्रस्ताव तैयार हो गया