नई दिल्ली. राष्ट्रीय मुद्दों पर चिंतन, मनन और मुखरशील भारतीय नीति प्रतिष्ठान एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के 98 वें जन्म दिवस पर आगामी 25 सितंबर को एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन करने जा रही है. इस अवसर पर पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुनर्प्रकाशित पुस्तक सम्राट चंद्रगुप्त का लोकार्पण भी होगा.
संगोष्ठी का विषय है- ‘एकात्म मानववाद- नव उदारवाद का प्रत्युत्तर’. वक्ताओं में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सर्वश्री मुरली मनोहर जोशी व डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी के अलावा टीएसआर सुब्रमण्यम, ऑर्गनाइजर साप्ताहिक के संपादक श्री प्रफुल्ल केतकर, प्रसिद्ध लेखक एवं चिंतक श्री रमेश पतंगे तथा डॉ. गौतम सेन शामिल हैं. संगोष्ठी प्रात: साढ़े नौ बजे लोधी रोड स्थित इंडिया इंटरनेशनल के सभागार में प्रारंभ हो जायेगी. संगोष्ठी में शामिल होने के लिये http://www.indiapolicyfoundation.org/पर पंजीकरण अपेक्षित है.