बिजनौर (विसंके मेरठ). विश्व संवाद केंद्र के तत्वावधान में पत्रकार मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें वर्तमान में कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को जरूरत करार दिया गया.
रविवार को डीएवी कालेज में विश्व संवाद केंद्र की शाखा बिजनौर के तत्वावधान में पत्रकार मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य वक्ता अजय मित्तल ने कहा कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 अस्थाई धारा के रूप में लगी हुई है. भारत के संविधान की धाराओं से जिस प्रकार अन्य राज्य जुड़े हुए है, इसी प्रकार कश्मीर भी जुड़ा हुआ है. अब समय आ गया है कश्मीर से धारा 370 हटनी चाहिए. जिसके लिए केंद्र सरकार को प्रयास करना चाहिए. उन्होंने पत्रकारों से राष्टीय समस्याओं के प्रति जागरूक रखकर पत्रकारिता करने का आहवान किया. आरएसएस के मेरठ प्रांत के सहप्रांत प्रचार प्रमुख ने विश्व संवाद केंद्र के विषय में पत्रकारों को जानकारी दी. आरएसएस के विभाग कार्यवाह मूलचंद ने पत्रकारों को देश की समस्याओं और देश के मुददों को प्रमुखता से उठाने का आहवान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डा.अरविन्द शर्मा व संचालन मंयक मयूर ने की. कार्यक्रम में बिजनौर विभाग के सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे.