मुंबई. कोंकण के विभिन्न जिलों व गोवा राज्य में भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व अन्य संगठनों के स्वयंसेवक, कार्यकर्ता राहत कार्यों में लगे हैं. स्वयंसेवक राहत कार्य प्रारंभ होने के पश्चात प्रथम तीन दिनों में 41326 व्यक्तियों तक राहत लेकर पहुंचे हैं. सेवा व राहत कार्यों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ , जनकल्याण समिति, केशव सृष्टी, विश्व हिन्दू परिषद, भारत विकास परिषद, सहित 20 संस्थाएं लगी हैं.
प्रांत के 25 जिलों में 35 स्थानों पर 31807 व्यक्तियों तथा परिवारों को 108 स्वयंसेवकों के माध्यम से सामग्री वितरित की गई. पैकेट में एक माह की सामग्री थी. इसके अलावा प्रतिदिन नाश्ते व भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं. 231 स्वयंसेवकों के माध्यम से 5209 को भोजन के पैकेट वितरित किए गए. आवश्यकता के अनुसार विभिन्न स्थानों पर नाश्ता, चाय-बिस्क्ट भी वितरित किए जा रहे हैं. स्वयंसेवकों द्वारा जनजागरण अभियान भी चलाया जा रहा है. अभी तक 1500 से अधिक नागरिकों का प्रबोधन किया गया है. इसके अलावा 55 कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना के लिए विभिन्न स्थानों पर रेखांकन का कार्य किया.
अभी तक 1500 से अधिक घरों, दुकानों, मंदिर व अन्य स्थानों को सेनेटाइज किया गया. सेवा व राहत कार्य में 31 जिलों के लगभग 600 कार्यकर्ता जुटे हैं.