मातृवन्दना संस्थान ने हर वर्ष की भांति इस बार भी प्रदेश की सबसे अधिक प्रसारित होने वाली जागरण पत्रिका मातृवंदना के विशेषांक एवं कैलेण्डर विमोचन का कार्यक्रम शिमला के नाभा में आयोजित किया. कोविड-19 महामारी के कहर के बीच यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के सभी निर्देशों का पालन करते हुए सम्पन्न हुआ.
कार्यक्रम में कोरोना महामारी में प्रेरणा स्रोत बने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया, जिसमें आईजीएमसी शिमला माईक्रोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. सांत्वना वर्मा, सुरक्षा कर्मी शीतल और वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज शामिल रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद् के प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा ने की.