31 मार्च को बहराइच की मस्जिदों से किया गया था गिरफ्तार
नई दिल्ली. सरकार पासपोर्ट व वीजा अन्य नियमों का उल्लंघन करने वालों को ढील देने के मूड में नहीं है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके संकेत पहले ही दे दिए थे, और अब सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. उत्तर प्रदेश में पुलिस ने क्वारंटाइन का समय समाप्त होने पर विदेशी जमातियों को जेल भेज दिया है. पुलिस ने 17 विदेशी जमातियों सहित 21 को जेल भेजा है. इन्हें दो सप्ताह पहले पकड़ा गया था.
दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से आए 21 तबलीगी जमाती और 17 विदेशी जमातियों को यूपी के बहराइच जिले में ताज और कुरैश मस्जिद से पकड़ा था. जिन्हें कोरोना संदिग्ध मानकर वहीं पर क्वारटीन में रखा गया था. क्वारंटीन का समय खत्म होते ही 17 विदेशी जमातियों को वीजा और पासपोर्ट नियमों का उलंघन करने के आरोप में जेल भेज दिया गया. ये सभी विदेशी जमाती इंडोनेशिया और थाइलैंड निवासी हैं. इसके अलावा 21 तबलीगी जमातियों को जिला कोर्ट मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया.
पुलिस को 31 मार्च को सूचना मिली थी कि बशीरगंज स्थित दौमे कुरैश और ताज मस्जिद में विदेशी जमाती छिपे हुए हैं. जिसके पश्चात पुलिस ने छापा मारकर कुरैश मस्जिद से 10 इंडोनेशिया के और ताज मस्जिद से 7 थाईलैंड के जमितयों, 4 भारतीयों सहित कुल 21 जमातियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इन जमातियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. इन क्वारंटाइन में रखा गया था. क्वारंटाइन की अवधि पूरी होने के पश्चात सभी जमातियों को जिला कारागार ले जाया गया तथा मेजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया गया. चार भारतीयों पर जमानती धाराएं होने के कारण जमानत मिल गई, शेष 17 को जेल में भेजा गया है.
विदेशी जमातियों के खिलाफ धारा 269, 270, 271, 188 सहित महामारी रोग अधिनियम (1897) 03 और पासपोर्ट अधिनियम (1967) की धारा 12 (3) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.