करंट टॉपिक्स

गुजरात में स्वयंसेवकों ने किया कश्मीर के लिये धन संग्रह

Spread the love

कर्णावती, J-K Rahat Nidhi Ekatrikaranअहमदाबाद (विसंके). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गुजरात प्रांत द्वारा जम्मू-कश्मीर में प्राकृतिक आपदा पीड़ित बंधुओं के लिये आपदा राहत निधि एकत्रीकरण का कार्यक्रम गुरुवार, 18 सितंबर को किया गया.

गुजरात में विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में संघ के स्वयंसेवकों द्वारा सार्वजनिक मार्गों पर खड़े होकर राहत निधि एकत्र की गयी. जन समुदाय ने उदार हाथों से इस कार्य में सहयोग किया. गुजरात प्रांत संघचालक श्री डॉ. जयंती भाई भाडेसिया यहां स्वयंसेवकों के साथ मणिनगर रेलवे स्टेशन के पास राहत निधि एकत्रीकरण अभियान में सम्मिलित हुये.

rahat nidhi ekatrikar gujrat

 

 

 

 

 

 

J-K Rahat Nidhi Ekatrikaran--

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *