गुड़गांव. राज्य सभा सदस्य श्री बलबीर पुंज ने पत्रकारों से पत्रकारिता के आदर्श नारद जी से सीखने का आह्वान किया है. श्री पुंज यहां 11 मई को नारद जयंती एवं पत्रकार सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे.
मुख्य अतिथि श्रीमती रमा पाण्डे (पत्रकार – बीबीसी-लंदन, पूर्व समाचार वाचिका-दूरदर्शन, फ़िल्म निर्देशिका) ने पत्रकारिता की तकनीकी जानकारियों पर प्रकाश डाला.
गुडगाँव के व्यवसायी तथा प्रसिद्ध समाजसेवी श्री कृष्ण कुमार द्धिवेदी विशिष्ट अतिथि थे. रिटायर्ड कर्नल कुंवर प्रताप सिंह कार्यक्रम के अध्यक्ष थे.
कार्यक्रम में आये अतिथियों का परिचय स्वतन्त्र लेखक तथा “गाय और गाँव” पत्रिका के संपादक श्री अजय सिंघल ने कराया. कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष, गुडगाँव के समाजसेवक व पूर्व आई.आर.एस. तथा लॉयन्स क्लब के प्रधान श्री अनुराग बक्षी ने पुष्पगुच्छ, ग्रन्थ और स्मृतिचिन्ह भेंट करके अतिथियों का सम्मान किया. मंच संचालन ओमकार सिंह ने किया तथा विषय प्रवर्तन संघमार्ग पत्रिका के सम्पादक सुशील जी ने किया. समारोह में पत्रकारों को सम्मानित किया गया.