पणजी. गोवा के उप मुख्यमंत्री फ्रांसिस डिसूजा ने कहा है कि भारत एक हिंदू देश है और इस देश में रहने वाले सभी लोग हिंदू है. डिसूजा ने कहा कि यहां तक कि मैं भी एक ईसाई हिंदू हूं.
गोवा के सहकारिता मंत्री दीपक धवलीकर ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को हिंदू राष्ट्र में बदल देंगे. दीपक गोवा बीजेपी के सहयोगी दल महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी से हैं.
फ्रांसिस डिसूजा ने 25 जुलाई को कहा, ‘भारत शुरुआत से हिंदू राष्ट्र रहा है और हमेशा रहेगा. आपको अलग से हिंदू राष्ट्र कायम करने की जरूरत नहीं है. मैं एक ईसाई हिंदू हूं ‘
प्रोफेसर विराग पचपोरे ने कहा, ‘हिंदुत्व का संबंध धर्म से नहीं, बल्कि राष्ट्रीय पहचान से है. धवलीकर के बयान के संदर्भ को समझने की जरूरत है.’