भीलवाड़ा. तस्करी कर ले जाई जा रही 19 गायों की मौत से आक्रोशित लोगों ने भीलवाड़ा-माण्डलगढ़ मार्ग जाम कर पुलिस पर पथराव किया और ट्रक को आग लगा दी. वहां कईं धमाके भी हुये. भीड़ को तितर-बितर करने के लिये पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया. इससे वहां माहौल गर्मा गया. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
माण्डलगढ़ से भीलवाड़ा की ओर आ रहा गायों से भरा एक ट्रक बीती रात को होडा के निकट खराब हो गया. ट्रक तिरपाल से ढक़ा हुआ था और उसमें गायें भरी हुई थी. इन गायों के पैर बांध दिए गये थे और 19 गायों की मौत हो चुकी थी. जबकि 10-11 गायों की हालत गंभीर बताई गई है. इस बात की जानकारी मिलने पर वहां ग्रामीण जमा हो गये और आक्रोशित ग्रामीणों ने भीलवाड़ा-माण्डलगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया. उधर, माण्डलगढ़ थाना प्रभारी भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने ट्रक से गायें मुक्त कराने का प्रयास किया. इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया और ट्रक में आग लगा दी. आग इतनी भीषण थी कि पुलिस को भी पीछे हटना पड़ा और धमाके के साथ टायर फटते रहे जिससे वहां आतंक पैदा हो गई. पथराव से थानाप्रभारी मानसिंह चौधरी चोटिल हुये हैं. इस बीच, बीगोद, काछोला,बिजौलियां और आसपास के थानों से पुलिस बल को वहां बुलाया गया है.
सौजन्य:www.gaumatanews.com