पटना (विसंके). पटना के गौ भक्त छात्रों ने कसाइयों के चंगुल से भागी गौ माता को जान पर खेलकर बचाया. गत 7 अक्टूबर को सायंकाल पटना के साहगंज कसाई खाने से एक गौ माता भागकर महेंद्रू स्थित लॉ कॉलेज घाट पर पहुंच गई. बकरीद के लिये खरीद कर लाई गई इस गाय को ले जाने के लिये सैकड़ों की संख्या में जत्थे के साथ मुस्लिम आ पहुंचे. इस घटना की जैसे ही जानकारी स्थानीय छात्रों को मिली, वे लोग आनन-फानन में लॉ कॉलेज घाट की ओर पहुंचे. स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए किसी ने पुलिस को खबर कर दी. छात्रों का कहना था कि यदि यह गाय उनकी है तो वे तीन दिन बाद ही दे सकते हैं. इस पर गरमा-गरम बहस हुई, लेकिन गौ भक्त छात्रों ने उनकी एक न सुनी और गाय को गंगा नदी पार कराकर गौ सेवकों को दे दिया. मुस्लिमों ने इस पर देख लेने की धमकी भी दी. फब्तियां सह कर भी हिन्दू छात्रों ने बगैर उत्तेजित हुए गौ माता की रक्षा की.