भोपाल. शहर में हर साल गुरुनानक देव जयंती के अवसर पर निकाले जाने वाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन इस बार आज सुबह 9:00 बजे सिलवर वैल विद्यालय अरविन्द बिहार बागमुगलिया एक्सटेंषन से निकाला गया. जयघोष सहित बैंडबाजों के साथ निकाले गये इस पथ संचलन में सैकड़ों की तादाद में स्वयंसेवक शामिल हए. संचलन का नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया.
पथ संचलन में आगे-आगे बाइक पर ध्वज लिये स्वयंसेवक चल रहे थे. इनके पीछे ध्वज वाहिनी, सिंह वाहिनी, शस्त्र वाहिनी, दंड वाहिनी, घोष वाहिनी के स्वयंसेवक दो कतारों में दंड शस्त्रादि लिये चल रहे थे. संचलन विद्युत जिले के पांच नगर अयोध्या, सुभाष, अवध, साकेत, अरविन्द नगर के स्वयंसेवकों का समागम पथसंचलन अरविन्द विहार, बागमुगलिया, अमराई, बागसेवनिया, शंकराचार्य नगर, श्रीकृष्ण आरकेड, राजा भोज चैराहे से वापस सिल्वर वैल विद्यालय पहुंचा, जहां बौद्धिक में संघ के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया.