करंट टॉपिक्स

जागृत समाज – सतलुज की दरारों को भरा, रेलवे पुल के नीचे से हटाई 8 फीट तक मिट्टी

Spread the love

किसानों ने स्वयं वहन किया अभी तक एक करोड़ से अधिक का खर्च

गत वर्ष सतलुज में बाढ़ के कारण आई दरारों को भी भरा

लगभग चार दर्जन से अधिक गांवों को बाढ़ से मिलेगी राहत

संत बलबीर सिंह सींचेवाल के नेतृत्व में जुटे लोग कारसेवा को

सुलतानपुर लोधी (जालंधर)/दीपक शर्मा

संत शक्ति न केवल इस देश का आध्यात्मिक जागरण कर रही, बल्कि नए भारत का मार्ग भी प्रशस्त करने का महाकार्य कर रही है. विश्व के जाने माने पर्यावरणविद् पद्मश्री संत बलबीर सिंह सींचेवाल के नेतृत्व में चल रही कारसेवा के दौरान समाज के लोगों ने एकजुट हो कर सतलुज नदी की 21 में से 12 दरारों को साफ कर दिया है. आशा है कि नदी की जलग्रहण क्षमता बढ़ने व बाधाएं दूर होने से पंजाब के दोआबा इलाके में बाढ़ का प्रकोप कम होगा. बाढ़ आने के बाद लोगों ने जानियां चाहल गांव के पास टूटे बांध को मजबूत किया है.

संत बलबीर सिंह सींचेवाल ने बताया कि सतलुज दरिया की चल रही कारसेवा के दौरान किसानों ने 1 करोड़ 26 लाख से अधिक का डीजल अपनी, किरत कमाईं में से डाल कर सतलुज दरिया में गिद्दड़पिंडी पुल के नीचे से मिट्टी निकाल कर धुस्सी बाँध ऊँचा और मज़बूत कर लिया है. सतलुज दरिया पर बने इस रेलवे पुल के 21 दरारें हैं. जिस में से पानी गुजऱता है. इनमें से अब तक 12 दरारें साफ हो चुकी हैं. इसी तरह बाकी के दरारों में से भी मिट्टी निकाली जानी है, परन्तु पीछे से दरिया में पानी छोड़े जाने कारण कारसेवा का काम काफी प्रभावित हुआ है. लॉकडाउन के दौरान इलाके के लोगों ने सतलुज दरिया के टेढ़ेपन को सीधा कर लिया.

जानियाँ चाहल बाँध पर मास्क बाँध

किसानों ने इस इलाके को बाढ़ की मार से बचाने के लिए संत बलबीर सिंह सींचेवाल की तरफ से किये जा रहे आगामी प्रबंधों की प्रशंसा करते कहा कि अगर इलाकों ने अपना भविष्य बचाना है तो सतलुज दरिया में गिद्दड़पिंडी रेलवे पुल के नीचे से 18 फुट तक मिट्टी निकालने की चल रही कार सेवा में सहयोग करें. इस मौके विधायक हरदेव सिंह लाडी ने किसानों को आश्वासन दिया कि सतलुज दरिया में से मिट्टी निकालने के लिए जो भी पंजाब सरकार से मदद चाहिए होगी तो वह खुद इस संबंध में सीधे तौर पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ बातचीत करेंगे.

गत वर्ष आई बाढ़ ने लोहियाँ और सुलतानपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भारी तबाही मचाई थी और बड़े स्तर पर किसानों की हाजारों एकड़ धान की फसल बर्बाद हो गई थी.

संत सींचेवाल ने कहा कि बरसात का मौसम शुरू होने से पहले-पहले रेलवे पुल के बाकी रहते दरारें भी साफ किये जाएंगे. जो सवा करोड़ से अधिक का डीजल लगा है, उसके सभी पैसे पंजाब के अनिवासी भारतीयों और दरिया किनारे बसते गाँवों वालों ने एकत्रित किये. दरिया किनारे वाले गाँव दोबारा तबाही न देखें इसलिए पिछले 9 महीनों से लगातार काम जारी है. इस मौके दलजीत सिंह पूर्व सरपंच, कुलवंत सिंह, बाढ़ नियंत्रण समिति के प्रधान कुलविन्दर सिंह, सरबजीत सिंह, जसविन्दर सिंह काला, फुम्मण सिंह, अजीत सिंह, सरूप सिंह, बलबीर सिंह, नेक सिंह, हरमेल सिंह, मेजर सिंह, मंगल सिंह, सुरजीत सिंह शंटी और इलाके के लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

प्रशासन हरसंभव सहयोग करेगा – उपायुक्त शर्मा

पंजाब के दोआबा इलाके में बाढ़ नियंत्रण व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में संत बलबीर सिंह सींचेवाल के कामों की सराहना करते हुए जालंधर के उपायुक्त विरेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रशासन इस कारसेवा में हरसंभव सहायता करेगा. नदी की दरारें साफ करने से सुल्तानपुर लोधी व कपूरथला के बहुत से गांवों को बाढ़ जैसी समस्या से काफी सीमा तक राहत मिलेगी. बरसात के दिनों में नदी की सफाई न होने के कारण जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है, जिससे बाढ़ के हालात बन जाते हैं. आशा की जानी चाहिए कि अबकी बार यह दृश्य दोहराया नहीं जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *