मुरादाबाद. मध्यप्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी कोरोना संक्रमित की जांच के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर ईंट, पत्थर और डंडों से जानलेवा हमला हुआ. घटना में एक डॉक्टर व एक स्वास्थ्य कर्मी बुरी तरह से घायल हो गया.
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों को खोज कर उन्हें सुरक्षित बचाने के लिए क्वारेंटाइन करने के प्रयास लगातार जारी है. लेकिन कुछ उपद्रवी लोग इसे सफल नहीं होने देना चाहते. मुरादाबाद शहर के हॉटस्पॉट क्षेत्र नवाबपुरा में दो भाइयों की कोरोना वायरस से मौत होने के बाद जांच के लिए गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर जिहादी भीड़ ने जानलेवा हमला कर दिया. उपद्रवियों ने ईंट-पत्थर के अलावा लाठी-डंडों से भी वार किया. स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला इतनी बर्बरता के साथ किया गया कि पुलिस को भी घटनास्थल से अपनी जान बचाकर भागना पड़ा. उपद्रवियों ने मेडिकल टीम के साथ पहुंची एंबुलेंस में भी तोड़-फोड़ की. उपद्रवियों ने एक डॉक्टर को बंधक बना कर पीटा. डॉक्टर एचसी मिश्रा और एक टेक्नीशियन को गंभीर चोटें आई.
किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे स्वास्थ्य कर्मी सीएमओ कार्यालय पहुंचे और घटना की शिकायत की. सूचना के बाद इलाके में फोर्स तैनात किया गया. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल पर पहुंचकर उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इमाम सहित दस लोगों को गिरफ्तार किया और कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद घटना पर कड़ी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय में चिकित्सक भगवान के समान हैं. डॉक्टरों पर हमला करना एक अक्षम्य अपराध है, ऐसे दोषियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
देश में डॉक्टरों के ऊपर हो रहे हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. डॅाक्टरों पर हुआ यह पहला हमला नहीं है. मेरठ, गाजियाबाद और दिल्ली से सहित देश के विभिन्न हिस्सों में अनेक मामले सामने आए हैं. प्रधानमंत्री, गृहमंत्री तमाम मुख्यमंत्रियों की अपील के बावजूद यह हमले बंद नहीं हो रहे हैं.
I repeat,
Stone pelting is not protest. It's religious act to punish KafirsDr Sudhir Agarwal with his medical staff was attacked with stones and 4 other policemen were severely injured in #Moradabad pic.twitter.com/E2jOiH9PhA
— বিশাল ਵਿਸ਼ਾਲ விஷால்🇮🇳🌈ವಿಶಾಲ್ વિશાલ (@filmervishal) April 15, 2020