करंट टॉपिक्स

झंडेवाला देवी मंदिर ने 17 लाख से अधिक लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया

Spread the love

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन की घोषणा होते ही राजधानी में फंसे हजारों लोगों के सामने भोजन का संकट खड़ा हो गया था. ऐसे में अपने सामाजिक एवं राष्ट्रीय दायित्वों के प्रति तत्पर झंडेवाला देवी मंदिर ने अपने सहयोगियों और सेवादारों के साथ मिलकर 25 मार्च से 10 हजार भोजन के पैकेट तैयार कर सेवा भारती के माध्यम से वितरण प्रारंभ किया जो बाद में बढ़कर 40 हजार पैकेट प्रतिदिन हो गया. औसतन 35 हजार पैकेट प्रतिदिन के हिसाब से अब तक 17 लाख 25 हजार भोजन पैकेट का वितरण किया जा चुका है. भोजन वितरण के इस कार्य में दिल्ली पुलिस का भी सक्रिय सहयोग रहा है. इतने विशाल कार्य के लिए मंदिर के लगभग 250 सेवादार और कर्मचारी दिन-रात अथक परिश्रम कर जरूरतमंद लोगों को समय पर भोजन पहुँचाने का कार्य निरंतर कर रहे हैं.

यह कार्य बिना सरकारी सहायता के माँ झंडेवाली के सेवाभावी भक्तों, सेवादारों और कर्मचारियों के द्वारा संपन्न किया जा रहा है. समाज के जरूरतमंद लोगों की सहायता के इस पुनीत कार्य से प्रभावित होकर दिल्ली पुलिस की ओर से आज सायं 4.00 बजे मध्य जिला के डी.सी.पी. के नेतृत्व में पुलिस के बाइक सवार जवानों और जीपों में सवार अधिकारियों ने झंडेवाला मंदिर की परिक्रमा कर इस कार्य से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और अपना आभार व्यक्त किया.

बद्री भगत झंडेवाला देवी मंदिर समिति के सचिव कुलभूषण आहूजा ने कहा कि मंदिर समिति व सेवा में लगे सभी कार्यकर्ताओं की ओर से दिल्ली पुलिस द्वारा किये गये सम्मान के लिए धन्यवाद करते हैं और समाज के प्रति अपने कर्तव्य पालन का पुनः संकल्प लेते हैं, माँ झंडेवाली सबकी रक्षा करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *