रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि उनकी सरकार तारा शाहदेव और रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन के मामले की सीबीआई जांच कराने की अनुशंसा करेगी. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार, 29 अगस्त को यहां देर रात अपने आवास पर बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वह इस मामले में पीड़िता तारा शाहदेव और उसके परिजनों से मिले और उनका पक्ष जानने के बाद उन्होंने इसकी जांच सीबीआई से जांच कराने की अनुशंसा करने का फैसला किया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि शाहदेव अपने मामले की पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं हैं और वह बेहतर जांच चाहती हैं. इसे देखते हुये उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने का फैसला किया. एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि तारा शाहदेव के मामले में अनेक मंत्रियों, आईएएस व आईपीएस अधिकारियों, न्यायाधीशों और न्यायिक अधिकारियों के भी शामिल होने की बात सामने आई है और स्वयं पीड़िता भी पुलिस जांच को नाकाफी मानती है, अतः पूरे मामले को जांच के लिये सीबीआई को सौंपने का राज्य सरकार ने फैसला लिया है.