रायपुर. 25 मई का दिन हर साल अपने साथ एक भीषण खूनी संघर्ष की याद वापिस लेकर आता है. देश के सबसे बड़े आंतरिक हमलों में से एक झीरम हत्याकांड. छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सात साल पहले हुई इस नक्सली घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया था. 25 मई, 2013 की शाम को हुए इस हमले में 32 लोग अपनी जान गंवा बैठे थे. हमले में जान गंवाने वाले ज्यादातर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के शीर्ष नेता थे, जिनकी स्मृतियां ही आज हम सब के बीच बाकी रह गई हैं. यह देश का दूसरा सबसे बड़ा माओवादी हमला था. यह हमला बस्तर जिले के दरभा के झीरम घाटी में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हुआ था. इस घटना की सातवीं बरसी मना रहे हैं, लेकिन आज भी इस जघन्य हत्याकांड की कई सच्चाईयों से पर्दा नहीं उठ पाया है. इस घटना को अंजाम देने के पीछे आखिर क्या वजह थी, यह आज तक पूरी तरह साफ नहीं हो पाया है.
भयावह हमले की पूरी कहानी –
25 मई 2013, करीब 5 बजे का समय था. भीषण गर्मी के बीच लोग अपने घरों और कार्यालयों में पंखे-कूलर की हवा के नीचे बैठे थे. इसी बीच अचानक टीवी पर एक खबर आई. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के झीरम घाटी में करीब डेढ़ घंटे पहले एक माओवादी हमला हुआ था. यूं तो यहां आज भी रोजाना माओवादी हिंसा होती है, लेकिन यह घटना उन घटनाओं से कहीं अधिक खौफनाक और भीषण थी. प्रारंभिक खबर आने के करीब 15 मिनट बाद अपडेट खबर आई. इस खबर में बताया गया कि माओवादी हमले में बस्तर टाइगर के नाम से मशहूर कांग्रेसी नेता महेन्द्र कर्मा और नंद कुमार पटेल सहित कई लोग मारे गए हैं. विद्याचरण शुक्ल की हालत गंभीर है.
इसके बाद धीरे-धीरे खबर का दायरा बढ़ने लगा. रात करीब 10 बजे जब यह जानकारी आई कि हमले में कुल 32 लोग मारे गए हैं, तो लोगों को इस खबर पर भरोसा कर पाना मुश्किल हो रहा था. एक-एक कर घटना में मारे गए लोगों के नाम सामने आने लगे. इनमें वे नाम थे जो उस वक्त छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के पहली कतार के नेता थे. यह देश के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा नक्सल हमला था.
घटना को भले ही 7 साल हो गए, लेकिन इसके जख्म आज भी पूरी तरह ताजा हैं. घटना की जांच लंबे समय तक अटकी रही और फिर राज्य में कांग्रेस की सरकार के सत्ता में आने के बाद इसकी जांच फाइल दोबारा खोली गई है. इस घटना में कुछ नक्सली लीडर के नाम सामने आए, जिन पर एनआईए ने भी नगद इनाम की घोषणा की है, लेकिन इनमें से कुछ को छोड़कर अधिकांश नक्सली पकड़ में नहीं आए हैं.
नवंबर 2013 में राज्य में विधानसभा चुनाव होने थे. आपसी अंतरकलह से उबर कर एकजुटता दिखाते हुए कांग्रेस राज्य में परिवर्तन यात्रा निकाल रही थी. इस यात्रा में तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता शामिल थे. अलग-अलग इलाकों से होते हुए कांग्रेस की यह यात्रा नक्सलियों के गढ़ से गुजर रही थी. 25 मई को प्रदेश कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, उनके बेटे दिनेश पटेल, दिग्गज कांग्रेसी विद्याचरण, शुक्ल, बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा और बहुत सारे नेताओं के साथ यात्रा पर थे.
सुकमा जिले में एक सभा के बाद सभी नेता सुरक्षा दस्ते के साथ काफिला लेकर अगले पड़ाव के लिए निकले थे. काफिले में सबसे आगे नंदकुमार पटेल, उनके बेटे दिनेश पटेल और कवासी लखमा (वर्तमान में राज्य में आबकारी मंत्री) सुरक्षा गार्ड्स के साथ आगे बढ़ रहे थे. पीछे की गाड़ी में मलकीत सिंह गैदू और बस्तर टाइगर महेन्द्र कर्मा सहित कुछ अन्य नेता सवार थे. इस गाड़ी के पीछे बस्तर के तत्कालीन कांग्रेस प्रभारी उदय मुदलियार कुछ अन्य नेताओं के साथ चल रहे थे.
इस काफिले में सबसे पीछे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विद्याचरण शुक्ल एनएसयूआई के दो नेताओं देवेन्द्र यादव (अब भिलाई से विधायक) व निखिल कुमार के साथ थे. इस पूरे काफिले में करीब 50 लोग शामिल थे. दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर यह काफिला घने जंगलों से घिरी झीरम घाटी पर पहुंचा. अचानक दोनों से ओर से बंदूक से चली गोलियों की आवाज गूंजने लगी. काफिले में सबसे आगे चल रही गाड़ी को नक्सलियों ने पहला निशाना बनाया.
इस घटना में पीसीसी के अध्यक्ष नंदकुमार पटेल और उनके बेटे दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद लगातार गोलियों की आवाज झीरम घाटी में गूंजने लगी. करीब एक घंटे तक गोलियां बरसती रहीं. मौत का तांडव जारी था. एक के बाद एक काफिले की गाड़ियां गोलीबारी की जद में आती रहीं. घाटी के दोनों ओर ऊंची पहाड़ियों में चढ़कर सैकड़ों नक्सली अंधाधुंध गोलियां बरसा रहे थे. करीब एक घंटे बाद गोलीबारी बंद हो गई. अब तक मीडिया के जरिये यह खबर पूरे देश में फैल चुकी थी. सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे तो दूर-दूर तक सिर्फ लाशें बिखरी पड़ी थीं.
एक ओर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विद्याचरण घायल अवस्था में पड़े थे. महेंद्र कर्मा, नंदकुमार पटेल, दिनेश पटेल, उदय मुदलियार सहित कई बड़े नेता हमले में मारे जा चुके थे. टीवी और न्यूज पोर्टल पर उस भयावह मंजर की तस्वीरें अब नजर आने लगी थीं. रात तक पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ पड़ी. घटना की पूरी कहानी अब स्पष्ट हो चुकी थी. किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया था कि छत्तीसगढ़ में माओवादी इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं, लेकिन यह एक कड़वी सच्चाई थी.
घायल विद्याचरण कोमा में रहने के बाद करीब 2 माह बाद इस दुनिया से चले गए. घटना में कई नेताओं के साथ ही कुल 32 लोग मारे गए थे. इस रक्त रंजिश घटना को आज 7 साल पूरे हो चुके हैं. मामले की जांच आज भी चल रही है, लेकिन अब तक पूरे षड्यंत्र का खुलासा नहीं हो पाया है. इस घटनाक्रम के अंदर की कहानी आज भी अनसुलझी ही है.
साभार – जागरण
विपिन शर्मा