नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में साहिबाबाद थाना क्षेत्र में शाहरूख नाम के एक युवक ने सिक्ख लड़की नैना कौर को प्रेम जाल में फंसाने की कोशिश की. जब पने प्रयास में असफल हो गया तो उसने सरेआम अपने जिहादी दोस्तों के साथ मिलकर लड़की की चाकू मार कर हत्या कर दी. हमले का विरोध कर रही मृतका की मां को भी धक्का देकर गिरा दिया. पुलिस ने हत्याकांड में दो सह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. जिहादी शाहरुख टिकटॉक पर वीडियो बनाता है, और उसके 4 लाख फॉलोअर हैं. जिहादी उन्मादी ने बात न मानने पर लड़ी को मौत के घाट उतार दिया.
घटना बुधवार की है, जब रात करीब आठ बजे 19 वर्षीय नैना कौर अपने माता -पिता के साथ बाजार जा रही थी. 22 जून को इंदौर में नैना की शादी होने वाली थी. बाजार से सामान खरीद कर जब पूरा परिवार लौट रहा था, इस दौरान पिता थोड़ी दूर आगे निकल गए. इसी बीच घात लगाए बैठा शाहरूख अपने दो साथियों के साथ पहुंचा. शाहरूख की मदद कर रहे आसिज और आमिर ने नैना को पकड़ लिया. शाहरूख ने चाकू से कई वार किए. नैना को बचाने के लिए मां बीच में आई मगर शाहरूख ने धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. घटना के बाद शाहरूख और उसके दोनों साथी बाइक पर मौके से फरार हो गए.
मृतका परिवार के साथ ग़ाज़ियाबाद के तुलसी निकेतन के पास विवेक विहार कॉलोनी में रहती थी. टिकटॉक पर वीडियो बनाने वाला शाहरुख़ कई दिनों से नैना कौर के पीछे पड़ा था.
गाज़ियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि घटना के दो सह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य अभियुक्त की तलाश की जा रही है. आस – पास के सीसीटीवी कैमरे से फुटेज भी निकलवाई गई है.