टिहरी (विसंके). साहसिक पर्यटन महोत्सव के दूसरे दिन प्रदेश के मुखिया हरीश रावत ने टिहरी झील को नया नाम दिया और कहा कि झील को श्रीदेव सुमन सागर नाम से जाना जायेगा.
हरीश रावत ने झील के नीचे समा चुकी पुरानी टिहरी के दर्द को साझा करते हुए झील में विकसित होने वाले टूरिस्ट स्पॉट्स के नाम अब तक डूबे गांवों के नाम पर ही रखे जायेंगे. उन्होंने कहा कि वैभवशाली अतीत जो झील से जुड़ा है हमें यह याद रखना चाहिये. बहुत से लोगों ने बलिदान दिया है और उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता.