नई दिल्ली. दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन एवं भारतीय जनता पार्टी के मेडिकल प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में कश्मीर बाढ़ राहत शिविर में गत 18 सितंबर को 20 चिकित्सकों को श्रीनगर भेजा गया. संयोजक डॉ अनिल गोयल के नेतृत्व में इन चिकित्सकों को कश्मीर के गांदेरबल, कंगन,, पुलगांव, आदि 10 स्थानों पर दो-दो के समूह में सेवा कार्य में लगाया गया. गांदेरबल जिला अस्पताल में डॉ विजय प्रभा ने सात दिन तक लगातार सेवा कर लगभग एक हजार रोगियों को देखा.
अधिकांश रोगी खून की कमी , चमड़ी , व दमा से पीड़ित पाये गये. प्रतिदिन लगभग छह- सात प्रसव भी कराये गये. लाल चौक व श्रीनगर के बहुत से क्षेत्रों में अभी भी घुटनों तक पानी भरा हुआ है. आसपास के कई अस्पताल पानी में डूब गये हैं, इसलिये उन अस्पतालों के रोगी ऐसे अस्पतालों में आ रहे थे, जिनमें कार्य सुचारू रूप से चल रहा था. गत 24 सितंबर को यह चिकित्सक दल सेवा के संतोष का अनुभव लेकर वापिस दिल्ली लौट आया.