नई दिल्ली. यमुना विहार दिल्ली में बहिन उमा गंगवार जी के नेतृत्व में बहनों द्वारा स्वदेशी प्रचार का सुन्दर कार्यक्रम संपन्न हुआ. घर परिवार में स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करें और समाज में प्रचार करें यह आह्वान मंच से किया गया.
स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संगठक श्री कश्मीरी लाल जी ने राष्ट्र के उत्थान व स्वाभिमान के लिए परिवार में बुजुर्गों की सेवा और सम्मान, सादगी और बचत करना, स्वच्छता और निर्मलता, पर्यावरण रक्षा और संवर्धन तथा स्वदेशी अपनाने को आवश्यक बताया.