करंट टॉपिक्स

ध्वजारोहण से प्रारंभ हुआ बजरंग दल का अधिवेशन

Spread the love

हरिद्वार. हरिद्वार के प्रेमनगर स्थित श्री सतपाल जी महाराज के आश्रम में देश भर के 42 संगठनिक प्रांतों से बजरंग दल 1500 दायित्ववान कार्यकर्ता अधिवेशन में एकत्र हुये हैं. अधिवेशन में लव-जेहाद, गौरक्षा, धर्मांतरण, बांग्लादेशी घुसपैठ जैसी देश और समाज के समक्ष उत्पन्न हुई चुनौतियों के समाधान पर कार्यकर्ता गंभीर चिंतन करेंगे.

शुक्रवार 10 अक्टूबर सायं अधिवेशन का औपचारिक शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार व राष्ट्रवादी जयघोषों के बीच कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य श्री बालकृष्ण, विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मा. चम्पत राय, संगठन महामंत्री मा. दिनेशचन्द्र, बजरंग दल राष्ट्रीय संयोजक मा. राजेश पाण्डेय, अधिवेशन संयोजक रंदीप पोखरिया व प्रेमनगर आश्रम के प्रबंधक श्री रमणीक भाई ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर किया.

अधिवेशन के प्रथम दिन आयोजित शुभारंभ सत्र में आचार्य बालकृष्ण जी ने देशभर से पधारे बजरंग दल के युवा पदाधिकारियों का हरिद्वार की देवभूमि पर स्वागत कर राष्ट्र निर्माण में युवाशक्ति का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि, ‘देश के युवाओं के पुरुषार्थ के बल पर ही भारत पुनः विश्व गुरू बनेगा’. आचार्य श्री ने बजरंग दल के राष्ट्रीय अधिवेशन में पधारे सभी प्रतिनिधियों को पतंजलि योगपीठ व स्वामी रामदेव की ओर से योग एवं स्वास्थ्य का संदेश देते हुये शुभकामनायें प्रेषित की.

बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक श्री राजेश पाण्डेय ने प्रस्ताविक सत्र को सम्बोधित किया. उन्होंने विश्व हिन्दू परिषद के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित बजरंग दल के विधिवत प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन के आयोजन, उद्देश्य, कार्यक्रमों तथा आगामी लक्ष्यों पर प्रकाश डाला.

अधिवेशन परिसर में एक सुसज्जित चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गयी है. जिसमें विगत 30 वर्षों में बजरंग दल द्वारा सम्पूर्ण भारत में आन्दोलनात्मक, रचनात्मक व संघर्षपूर्ण गतिविधियों को चित्रों के माध्यम से  प्रदर्शित किया गया है. रात्रि को आयोजित कवि सम्मेलन में विभिन्न कवियों ने वीर रस की कवितायें प्रस्तुत कर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया.

कार्यक्रम उपस्थित पदाधिकारियों में महंत राममुनि महाराज (अध्यक्ष संत मंडल आश्रम), वि.हि.प. के केन्द्रीय मंत्री श्री रविदेव आनन्द, श्री कोटेश्वर राव, श्री अशोक तिवारी, श्री धर्मनारायण जी, श्री शंभूनाथ जी, बजरंग दल क्षेत्रीय संयोजक श्री सुरेन्द्र मिश्रा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री ईश्वरी प्रसाद, केन्द्रीय प्रशिक्षण प्रमुख श्री मनोज वर्मा, संभाग संगठन मंत्री श्री सुभाष जोशी, मीडिया प्रमुख श्री सचिन बघेल व श्री हेमन्त सिंह, विभाग संयोजक अनुज वालिया ने प्रमुख रूप से सहभागिता की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *