करंट टॉपिक्स

नशे को लेकर अभियान छेड़े विद्यार्थी परिषद : रमाकांत

Spread the love

देहरादून (विसंके). अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रान्तीय अधिवेशन का उद्घाटन ध्वजारोहण के साथ हुआ. अधिवेशन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत ने कहा कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं को समाज में रचनात्मक कार्यों को बढ़ावा देना चाहिये. यदि युवा समाज में रचनात्मक कार्य करेगा तो निश्चित ही समाज में सकारात्मक बदलाव आयेगा. युवाओं में ही देश को बदलने की क्षमता है. इसलिये उन्होंने एबीवीपी कार्यकर्ताओं से कहा कि युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिये अभियान छेड़े, जिससे युवाओं को गलत रास्ते पर जाने से बचाया जा सके.

उन्होंने परिषद कार्यकर्ताओं से संगठन के कार्य को आगे बढ़ाने की भी अपील की. गुरुद्वारा हाल में एबीवीपी के प्रान्तीय अधिवेशन के दूसरे दिन आतिशबाजी के साथ ध्वजारोहण किया. अधिवेशन में पुरातन प्रदेश कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की गयी और नयी कार्यकारणी चयन की प्रक्रिया शुरू की गयी. जिसमें सर्वसम्मति से रमाकान्त श्रीवास्तव को प्रदेश अध्यक्ष और लोकेश कालाकोटी को प्रदेश मंत्री बनाया गया. अधिवेशन को संबोधित करते हुए नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वे संगठन के कार्यक्रमों व संगठन को मजबूती देने की कोशिश करेंगे. नवनियुक्त प्रदेश मंत्री लोकेश कालाकोटी ने कहा कि समाज के बीच में रहकर समस्याओं का हल करना होगा. क्षेत्रीय संगठन मंत्री धर्मपाल, स्वामी अद्वैतानन्द महाराज, डा. जेपी भट्ट, सहित अन्य उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *