करंट टॉपिक्स

निर्मल गंगाजल अभियान का शुभारंभ

Spread the love

देहरादून(विसंके). निर्मल गंगा जल अभियान का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना के साथ गंगोत्री धाम से हो गया है. गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पंडया ने अमृत कलश यात्रा को गंगासागर के लिये रवाना किया. उन्होंने कहा कि शांतिकुंज की ओर से पतित पावनी गंगा नदी की निर्मलता के लिये आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से निर्मल गंगा जल अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दो चरण संपन्न हो गये हैं. पहले चरण में गंगोत्री से गंगासागर तक गंगा प्रदूषण का सर्वे तथा दूसरे चरण में गंगा कथाओं का आयोजन किया गया. तीसरे चरण में अब गंगोत्री से शुरू हुई कलश यात्रा उत्तरकाशी, हरिद्वार, कन्नौज, इलाहाबाद होते हुये गंगासागर पहुंचेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.