देहरादून (विसंके). शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में निर्मल गंगा जन अभियान के तहत नई टिहरी बाजार में गंगा अमृत कलश यात्रा निकालकर लोगों को गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. 21 सितंबर को गौमुख से गंगा तक आरंभ हुई गंगा अमृत कलश यात्रा का रविवार, 5 अक्टूबर को प्रात: गायत्री परिवार व स्थानीय लोगों द्वारा स्वागत एवं पूजन किया गया. इसके बाद नई टिहरी चैराहे से यात्रा शुरू की गई जो शहर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई.
यात्रा के माध्यम से लोगों को गंगा एवं नदी की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. इस अवसर पर यात्रा के प्रभारी डा. वीएन जोशी ने कहा कि गंगा पवित्र नदी है. साथ ही देशवासियों की आस्था का केंद्र भी है. इसकी निर्मलता बनाये रखने के लिये देश व गांव के हर नागरिक को आगे आना चाहिये. उन्होंने कहा कि गंगा व नदी के आस-पास किसी को भी गंदगी नहीं फैलानी चाहिये तथा जो भी गंदगी होगी, उसे दूर करना चाहिये. जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने भी यात्रा का स्वागत करते हुए सभी से गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने की अपील की है.