नई दिल्ली. नेशनल मीडिया क्लब ने 25 नवंबर को यहां कॉन्सटीट्यूशन क्लब में ‘‘क्षेत्रीय पत्रकार सम्मेलन’’ का आयोजन किया. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा शुरू किए गये स्वच्छ भारत अभियान को बढ़़ावा देना इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य था.
सम्मेलन का उद्घाटन उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री तथा संसद सदस्य श्री रमेश पोखरियाल ‘‘निशंक’’ ने किया. सम्मेलन में अनेक सामाजिक कार्यकर्ता तथा राजनीतिक, पत्रकारिता, न्यायिक एवं प्रशासनिक क्षेत्र के विद्वान शामिल हुये.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कलराज मिश्र (केन्द्रीय लघु उद्योग मंत्री) थे. समारोह में कई अन्य दिग्गजों जैसे श्री राम कृपाल यादव (स्वच्छ भारत अभियान के प्रभारी मंत्री), वरिष्ठ पत्रकार श्री वेद प्रताप ‘‘वैदिक’’, श्री अजय उपाध्याय, श्री विनोद अग्निहोत्री, श्री प्रताप सिंह तथा श्री एन के सिंह, श्री वीरेन्द्र दुबे (वरिष्ठ एडवोकेट, सर्वोच्च न्यायालय) ने हिस्सा लिया तथा महात्मा गांधी के द्वारा शुरू किए इस मिशन का अनुसरण करने के लिये मौजूद लोगों को प्रोत्साहित किया.
सम्मेलन के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए सचिन अवस्थी (अध्यक्ष-एनएमसी) ने बताया, ‘‘हमने बड़े पैमाने पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की है, इसके लिये एक टोल फ्री नम्बर की सेवा भी शुरू की गई है, लोग इस नम्बर पर फोन करके इस अभियान में शामिल हो सकते हैं. इस नम्बर की सेवायें अब देश भर में उपलब्ध हैं.’’
सम्मेलन के बाद ‘‘पत्रकारिता से जुड़ी समस्याओं और उनके समाधानों’ विषय पर एक पैनल चर्चा का आयोजन भी किया गया. इसके अलावा ‘‘स्वच्छ भारत पर एक स्किट’’ और ‘‘कवि सम्मेलन’’ का आयोजन भी किया गया.