लुधियाना (विसंके). राष्ट्रीय स्वयंसेवक के परम पूजनीय सरसंघचालक डा. मोहन भागवत जी ने सेवा के माध्यम से समाज से जुडऩे का आह्वान किया है.
माधव राव मुले स्मारक समिति के पुनर्निर्मित कार्यालय के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि माधव सदन का भवन तो पहले भी यहां था, अभी भी यहां है, मात्र आवश्यकता के अनुसार इसका रूप बदला है. इसका अत्यंत हर्ष है, लेकिन रूप तो अक्सर बदलते हैं परंतु आत्मा नहीं बदलती. इसी प्रकार हमें अपनी सोच व लक्ष्य को याद रख राष्ट्रहित में ही अग्रसर होना होगा. महानगर में बड़े भवन का लोकार्पण हुआ है, उसी प्रकार राष्ट्र हित में चल रहे कार्यक्रमों में भी गति आनी चाहिये.
इस अवसर पर माधव राव मुले समिति के अध्यक्ष मास्टर राम लाल और विभाग संघचालक श्री फूलचंद जैन द्वारा सरसंघचालक का अभिनंदन किया गया.