नई दिल्ली. विश्व हिंदू परिषद के सहयोग से पाकिस्तान से आये हिन्दू परिवार के तारो जी की बेटी गोपनी का विवाह धूम -धाम से संपन्न हुआ. कंझावला स्थित समाज सेवी धर्म वीर के फ़ॉर्म हाऊस मेँ हुए इस वैवाहिक कार्यक्रम में समाज के अनेक संभ्रान्त अतिथियों ने वर-वधू को आशीर्वाद दे कर उनके सुखी वैवाहिक जीवन की शुभ कामनायें दीं.
कंझावला गाँव के पास ही पाकिस्तान से आये अनेक हिन्दू परिवार रह रहे हैँ. कुछ परिवार फरीदाबाद और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अनेक स्थानों में भी सरकारी सहायता या सुविधाओं के बिना गुजर-बसर कर रहे हैं. फरीदाबाद निवासी युवक से कंझावला में रह रही गोपनी नामक कन्या के पाणिग्रहण संस्कार में अनेक समाज सेवी व्यक्तियों ने न सिर्फ़ विवाह समारोह की समस्त व्यवस्थायें कीं बल्कि स्वयं अपनी उपस्थिति दर्जा करा वर-वधू को आशीर्वाद भी दिया.
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री श्री मेवा राम, जिला अध्यक्ष श्री विश्व नाथ, जिला मंत्री श्री धर्म वीर व श्री कमलेश शुक्ला, भगिनी निवेदिता सेवा न्यास के महामंत्री श्री महावीर प्रसाद गुप्ता तथा समाज सेविका कु अर्चना के साथ पाकिस्तान से आये अनेक हिन्दू परिवार उपस्थित थे.