करंट टॉपिक्स

पूजन के साथ सम्पन्न हुआ प्रतिमा का निर्माण, 21 मार्च को होगा अनावरण

Spread the love

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी लोकार्पण के पश्चात करेंगे संबोधित

छतरपुर (विसंकें). मऊसहानियां के छत्रसाल शौर्य पीठ में महाराजा छत्रसाल की 52 फीट ऊंची अष्टधातु की प्रतिमा का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. संपूर्ण निर्माण कार्य के बाद बुधवार को मऊसहानियां में वैदिक रीतियों के माध्यम से प्रतिमा का पूजन किया गया. इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. पूजन के उपरांत महराजा छत्रसाल के जयकारे लगाए गए और 21 मार्च को आयोजित अनावरण समारोह को भव्य एवं सफल बनाने का संकल्प लिया गया.

महाराजा छत्रसाल स्मृति शोध संस्थान द्वारा विगत दो वर्षों से मऊसहानियां के खेल मैदान में महाराजा छत्रसाल की 52 लड़ाईयों की प्रतीक अष्टधातु की अश्व पर सवार विशाल प्रतिमा निर्मित करवाई गई है. संस्थान ने महाराजा छत्रसाल की वीर गाथाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए देश भर में दो वर्षों तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनजागरण का कार्यक्रम भी किया है. 21 मार्च को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी प्रतिमा का अनावरण कर बुन्देलखण्ड के जनमानस को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए संस्थान एवं समूचा बुन्देलखण्ड तैयारियों में जुटा है. पूजन कार्यक्रम में राष्ट्रोत्कर्ष समिति के राजेन्द्र चतुर्वेदी जी, विद्या भारती के प्रांत संगठन मंत्री डॉ. पवन तिवारी जी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *