नई दिल्ली. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री श्यामजी कृष्ण वर्मा की 4 अक्टूबर को जयंती के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और लोगों से अपील की कि वे क्रांति तीर्थ स्मारक देखने जायें, जो श्यामजी कृष्ण वर्मा के जीवन और योगदान का स्मरण कराता है.
उन्होंने कहा कि ”उनकी जयंती के अवसर पर मैं नतमस्तक होकर श्री श्यामजी कृष्ण वर्मा को नमन करता हूं. वे एक सच्चे राष्ट्रभक्त थे, जिन्होंने भारत और विदेश में अनेक राष्ट्रभक्तों को प्रेरित किया.
श्यामजी कृष्ण वर्मा का इंडिया हाउस के साथ गहरा संबंध था, जो लंदन में राष्ट्रवादी आंदोलन का एक सक्रिय केन्द्र था. 2003 में, मुझे श्यामजी कृष्ण वर्मा की अस्थियां स्विट्जरलैंड से भारत लाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
“2010 में हमने क्रांति तीर्थ राष्ट्र को समर्पित किया. क्रांति तीर्थ एक स्मारक है, जो श्यामजी कृष्ण वर्मा के जीवन और योगदान का स्मरण कराता है. मैं आप से अपील करता हूं कि आप मांडवी (कच्छ जिला, गुजरात) स्थित स्मारक देखने जाएं और श्यामजी कृष्ण वर्मा के जीवन से प्रेरणा लें.”