इलाहाबाद. भारतीय सनातन संस्कृति के अनूठे पर्व नव सम्वतसर के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रयाग उत्तर जिले में स्वयंसेवकों ने बारह स्थानों पर एक साथ और एक ही समय पथ संचलन किया. स्वयंसेवकों ने एक साथ एक दिशा कदम से कदम मिलाकर चलने का संदेश दिया. पथ संचलन के समय कई स्थानों पर स्वयंसेवकों पर स्थानीय लोगों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया.
संघ कार्यालय जार्जटाउन से आजाद नगर के राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया. जिसमें बाल स्वयंसेवकों के साथ ही वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए. पथ संचलन चिन्तामणि मार्ग होते हुए सरस्वती हार्ड केयर चौराहे से बालसन चौराहे और गांधी प्रतिमा के पास से वापस संघ कार्यालय पर समाप्त हुआ. इसी तरह भारद्वाज पार्क से शुरू होकर कर्नलगंज कटरा बाजार से होते हुए वापस भारद्वाज पार्क पर समाप्त हुआ. विश्वविद्यालय नगर और एनीवेसेन्ट स्कूल भागीरथ नगर से शुरू होकर चौथम लाइन होते हुए पुनः प्रांरभ के स्थान पर समाप्त हुआ. दयानन्द नगर, त्रिवेणी नगर, श्रीकृष्ण नगर, साकेत नगर, गंगा नगर में रसूलाबाद ज्वाला देवी, गोविन्दपुर नगर में श्रीराम पार्क से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए पथ संचलन किया.