मेरठ. साप्ताहिक उगाही करने आए सिकंदराबाद के नमकीन व्यापारी से नकदी भरा थैला लूटकर भाग रहे बदमाश को रोकने पर बदमाश ने आरएसएस के एक कार्यकर्ता को गोली मारकर घायल कर दिया. विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर एक घंटे तक देहरादून-बदायूं स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया.
बुधवार, 11 जून को शाम तीन बजे सिकंदराबाद के नमकीन व्यापारी रामनिवास गुप्ता गुलावठी में उगाही करने आये थे. तभी काले रंग की बाइक पर सवार होकर आये तीन लुटेरों ने नकदी से भरा थैला छीन लिया और भागने लगे. व्यापारी को लुटते देख अपनी किताब की दुकान पर बैठे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर सहकार्यवाह पुनीत सिंहल लुटेरे से उलझ गये. लुटेरे ने खुद को छुड़ाने के लिये पुनीत जी को गोली मार दी और भाग गये. गोली लगते ही पुनीत जी लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़े. लोगों ने पुनीत जी को पहले सरकारी अस्पताल, फिर हायर मेडिकल सेंटर मेरठ में भर्ती कराया. दिनदहाड़े लूट और गोली मारने की घटना से व्यापारियों में गुस्सा बढ़ गया. व्यापारियों ने दुकानें बंद कर एक घंटे तक मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर यातायात ठप कर दिया. सीओ शैलेन्द्र राठौर और थानाध्यक्ष कौशलेन्द्र यादव ने जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. बाद में पूर्व सांसद और सपा नेता सुरेन्द्र नागर ने लोगों से बात कर जाम खुलवाया.