देहरादून(विसंके). मेघों की हल्की पुवारी ने बदरीनाथ धाम के आसपास की चोटियों को बर्फ की चादर ओढ़ा दी. पिथौरागढ़ में मुनस्यारी की पहाडि़यों में भी बर्फबारी हुई. राज्य में चमोली, उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार समेत अन्य जिलों में कहीं हल्की फुहारें तो कहीं बौछारें भी पड़ीं और मौसम के करवट बदलने से सुबह और शाम हल्की ठंडक का भी अहसास होने लगा है.
राज्य के चारधामों में से एक बदरीनाथ धाम की ऊँची पहाडि़यों पर बर्फबारी शुरू हो गई है. पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी और उसके आसपास की पहाडि़यों पर हिमपात हुआ है और चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ समेत पर्वतीय जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की बारिश के चलते वातावरण में ठंडक का अहसास होने लगा है.